UPSC Civil Services Previous Year Cut Off

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSC Civil Services Previous Year Cut Off (UPSC Civil Services Prelims Cut Off 2021, Check Expected Cut Off & Official Marks) :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज हम UPSC CSE Previous Year Cut Off, UPSC CSE IAS Previous Year Cut Off, UPSC CSE IFS Previous Year Cut Off, UPSC CSE IAS Mains Previous Year Cut Off, UPSC CSE IFS Mains Previous Year Cut Off, UPSC Civil Services Expected Cut Off, UPSC Civil Services Official Marks, UPSC Civil Services 2022 के बारे में विस्तृत से जानेगे। अगर आप UPSC CSE IAS Expected Cut Off 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।

UPSC CSE Recruitment 2022 संक्षिप्त विवरण

Conducting Authority Union Public Service Commission (UPSC)
Name of the Exam Civil Services Examination (CSE)
Name of the Post IAS,IFS
Total Post 1012 Post
Application Mode Online
Level of Exam National
Exam Date 5 June 2022 (Sunday)
Exam Mode Pen-Paper Based (Offline)
Official Website upsc.gov.in

UPSC Civil Services Pre Exam Date 2022 Notification

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) UPSC IAS IFS Prelims 2021 की अधिसूचना 02 फरवरी 2022 को जारी की थी। इस अधिसूचना के अनुसार UPSC सिविल सेवा के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय वन सेवा (IFS) भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये थे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारो ने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 2 फरवरी 2022 से 22 फरवरी 2022 तक UPSC IAS, IFS Pre Examination 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। UPSC परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सभी उम्मीदवारों के लिए IAS और IFS प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अगले दौर यानी कि मेन्स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

UPSC Civil Services Previous Year Cut Off

सिविल सेवा भर्ती 2020 में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए फाइनल कट ऑफ 944 मार्क्स, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 894 मार्क्स, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 907 मार्क्स, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 875 मार्क्स और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 876 मार्क्स गया था। गौरतलब है कि इस भर्ती में फाइनल कट ऑफ मेंस की लिखित परीक्षा के 1750 अंको और पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू के 275 अंको को जोड़कर तैयार किया जाता है।

UR 944
EWS 894
OBC 907
SC 875
ST 876

कितना मार्क्स लाने वाले अभ्यर्थी करते हैं टॉप

सिविल सेवा परीक्षा 2020 में शुभम कुमार ने 2025 में से 1054 अंक लाकर पूरे देश में टॉप किया था। इस परीक्षा में रैंक 1 और रैंक 2 के बीच केवल दो अंकों का अंतर था तथा रैंक 2 धारक जागृति अवस्थी ने 1052 अंक हासिल किए थे। वहीं, CSE 2019 में प्रदीप सिंह ने 1072 मार्क्स लाकर पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया था।

IAS बनना है अभ्यर्थियों की पहली पसंद

सिविल सेवा परीक्षा में हिस्सा लेने वाला कोई भी अभ्यर्थी इसमें सफल होकर IAS ही बनना चाहता है। हालांकि, IAS बनने के लिए अभ्यर्थियों को अन्य सेवाओं के अपेक्षा ज्यादा मार्क्स लाने होते हैं। वहीं, अगर सिविल सेवा परीक्षा में IAS के पदों की संख्या देखें तो CSE 2020 में इनकी संख्या 180 थी। यह संख्या जरूरत के हिसाब से निर्धारित होती है और इसमें हर साल बदलाव होते रहता है।

Important Link

Official Notification Download Here
Syllabus & Exam Pattern Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top