Rajasthan Tarbandi Yojana (Rajasthan Tarbandi Scheme Online Application Application Form) :- नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम राजस्थान तारबंदी योजना|ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म,राजस्थान तारबंदी योजना,तारबंदी योजना राजस्थान, राजस्थान तारबंदी एप्लीकेशन फॉर्म, राजस्थान किसान तारबंदी योजना,Raj Tarbandi yojana , Tarbandi Yojana Rajasthan 2020,राजस्थान तारबंदी योजना क्या है, राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन, राजस्थान तारबंदी योजना का उद्देश्य,लाभ,पात्रता,राजस्थान तारबंदी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज,राजस्थान तारबंदी योजना में के लिए आवेदन कैसे करे ,documents required for Rajasthan Tarbandi Scheme, how to apply for Rajasthan Tarbandi Scheme के बारे में विस्तृत से जानेगे। अगर आप Rajasthan Kisan Tarbandi Scheme online application Form के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।
किसान तारबंदी योजना राजस्थान 2020 संक्षिप्त विवरण
Department Name | State Govt Rajasthan |
Name of the Scheme | Tarbandi Scheme Rajasthan |
Raj taarbndi Yojana Notification 2020 published Date | October 2020 |
Rajasthan kisan Yojana Online Application Form 2020 Starting date | October 2020 |
Last Date to Apply Online | November 2020 |
Online Form 2020 Status | Available Shortly |
Category | Online Form & Scheme |
Official wesbite | www.rajasthan.gov.in |
राजस्थान तारबंदी योजना 2020 क्या है
राजस्थान तारबंदी योजना राजस्थान की सरकार की तरफ से चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है। राजस्थान तारबंदी योजना से किसानों को सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जाएगी।बहुत से ऐसे छोटे किसान हैं जो तार और बाड़ा लगवाने में असमर्थ हैं। इसी कारण उन की फसल आवारा पशु और जानवर फसल बर्बाद कर देते हैं। जिसकी वजह से किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए राजस्थान तारबंदी योजना से किसान अपने खेतों की तारबंदी कर सकते हैं | उन की फसल सुरक्षित रहेगी।
Rajasthan Tarbandi Yojana 2020 के लाभ
- इस नई योजना की सहायता से किसान अपने खेतो मे बाड़ बना कर या फिर कहे की तारबंदी करके अपने खेतो को बचा सकते है ।
- तारबंदी योजना के अंतर्गत तारबंदी का 50% खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा। बाकी का 50% योगदान किसान का होगा। इसमें अधिकतम रु 40,000 तक खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा।
- इस योजना के तहत राज्य के छोटे ओर सीमांत किसानो को ही लाभ प्रदान किया जायेगा ।
- Rajasthan Tarbandi Yojana 2020 के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी।
- इससे आवारा पशुओं द्वारा होने वाली फसल की बर्बादी को रोका जा सकेगा।
- इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
राजस्थान तारबंदी योजना के उद्देश्य
- राजस्थान तारबंदी योजना 2019 के लिए राजस्थान सरकार ने आठ करोड़ रुपए वित्तीय सहायता देने का लक्ष्य रखा है।
- इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार की राशि उपलब्ध होगी।
- सरकार का उद्देश्य है कि यदि किसानों के खेत तारबंदी में लग जाएगी तो खेतों मैं नुकसान होने से बच जाएगा।
- राजस्थान तारबंदी होने से किसानों को सहायता प्रदान होगी।
- जिस उनकी बर्बाद आवारा पशु और जानवर बर्बाद नहीं करेंगे।
Tarbandi Scheme के लिए योग्यता
- राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने वाला राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- तारबंदी योजना का लाभ उठाने के लिए किसान कम से कम 0.5 हेक्टेयर योग्य भूमि होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत सहायता सरकार की तरफ से दी जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत 40000 तक की वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आपको 50% न्यूनतम पैसे प्रदान करने होंगे।
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन की जमाबंदी
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान किसान तारबंदी योजना के लिए आवेदन करे
- राजस्थान तारबंदी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करेंऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे।
- इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको राजस्थान तारबंदी योजना का एक लिंक दिखाई देगा।
- उस लिंक पर क्लिक करिए।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरिए।
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए।
- इस प्रकार आप राजस्थान तारबंदी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Important Link
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |