परिवार पहचान पत्र में आय अब इस तरीके से ठीक करवा सकेंगें। जाने क्या कहा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र में इनकम की समस्या बढ़ती जा रही है लेकिन CM नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई केबिनेट की बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगाई सीएम ने कहा कि अगर परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में आय कम या ज्यादा दर्ज हो गई है तो व्यक्ति शपथ पत्र देकर उसे ठीक करा सकेंगे।

अब कहीं से आय प्रमाण पत्र बनाकर जमा कराने की जरूरत नहीं है। लोगों को परेशानी नहीं होगी। वो जो खुद लिखकर बताएंगे, वही आय मानी जाएगी।

उस शपथ पत्र के अनुसार परिवार पहचान पत्र के मुखिया को एक घोसणा पत्र देना होगा जिसमें वो अपनी आमदनी काम या ज्यादा करने का बयान करेगा , और उस शपथ पत्र पर सरपंच / नम्बरदार / पार्षद द्वारा तस्दीक और मोहर सहित हस्ताक्षर करवाने होंगे। ये शपथ पत्र आपको परिवार पहचान पत्र के पोर्टल पर अपलोड केरवाना होगा।

फैमिली ID मे इनकम कम करवाने के बारे में
सरपंच/MC के साइन करवाकर
फैमिली आई डी इनकम कम ओनली तभी होएगी अगर आप ITR न भरते हो , घर मे चार पहिया वाहन न हो , कोई मेंबर सरकारी जॉब पर न हो , मकान 200 गज से ज्यादा न हो , 3 लाख से ऊपर का लोन न ले रखा हो
ADC टीम द्वारा घर आकर वेरीफाई किया जाएगा तभी इनकम कम होएगी , अगर फॉर्म सत्यापन में इनमें से कुछ मिलता है तो IPC की धारा 415,420 ,120 B, एंव 182 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जाएगी

शपथ पत्र को डाउनलोड करने के लिए यहाँ :- क्लिक करें

PPP PortalClick Here
For More UpdatesClick Here
Check Other Govt JobsClick Here

इसके लिए ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने ब्लॉक / तहसील में सम्पर्क करें या आप इनके हेल्पलाइन न. पर सम्पर्क कर सकते है

Helpline0172-4880500 *9:00 AM – 6:00 PM (Monday to Saturday)
WhatsApp No.9888633322
E-mail: grievanceshppa.crid@hry.gov.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top