Hindi Vyakrn Modal paper (हिंदी व्याकरण मॉडल पेपर, Hindi vyakrn Mock Test) :- यहा आप आरपीएससी परीक्षा, आरईईटी, डीएसएसएसबी, द्वितीय और तृतीय श्रेणी शिक्षक, पुलिस, कांस्टेबल, पटवारी, बीएड, संस्कृत आदि के लिए अपनी हिंदी व्याकरण की तैयारी की जाँच करें। इसके अलावा अगर आप ग्राम सेवक (Gram Sevak), राजस्थान पटवारी ( Rajasthan Patwari), हाई कोर्ट एलडीसी (High Court ldc),RPSC,BeD,BSTC एग्जाम की तयारी कर रहे है तो भी आपके लिए यह मोक टेस्ट (Hindi Vyakrn Modal paper ) बहुत ही मददगार साबित होगा। इस पेपर में जितने प्रश्न दिए गए है वो सभी प्रश्न बार बार किसी न किसी एग्जाम में बार बार पूछे गए है।
Hindi Vyakrn Modal paper
इस मॉडल पेपर में हिंदी व्याकरण के संज्ञा,सर्वनाम,विलोम,पर्यायवाची शब्द,हिन्दी वर्ण विचार,विशेषण,समास ,संधि विच्छेद ,काल ,वाक्य शुद्धि, शुद्ध वर्तनी आदि सभी टॉपिक से प्रश्नो का मिश्रण है। ये प्रश्न बार बार विभिन प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे गए है।
[rapid_quiz question=”जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है -” answer=”जामुन” options=”राम |मोहन |रहिम |जामुन” notes=”जामुन”]
[rapid_quiz question=”कोमलता में संज्ञा है -” answer=”भाववाचक ” options=”जातिवाचक |भाववाचक |स्पर्शवाचक|व्यक्तिवाचक” notes=”भाववाचक”]
[rapid_quiz question=”निम्न में से कौन-सा शब्द जाति वाचक नहीं है-” answer=”हिमालय” options=”पर्वत |गाय |हिमालय|पंखा ” notes=”हिमालय”]
[rapid_quiz question=”मेरा खिलौना टूटा है। वाक्य में सर्वनाम है -” answer=”निजवाचक ” options=”संबंधवाचक|पुरूषवाचक |अनिश्चयवाचक |निजवाचक ” notes=”निजवाचक “]
[rapid_quiz question=”निम्न में से पुरूष वाचक सर्वनाम है -” answer=”उस ” options=”उस |तुम|यह |वह ” notes=”उस “]
[rapid_quiz question=”प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है -” answer=”किन्हें ” options=”कहां|उसको |किन्हें |कब ” notes=”किन्हें “]
[rapid_quiz question=”‘नीरज गया और नीरज घर गया’ दोनों वाक्यों में क्रिया के प्रकार का युग्म है -” answer=”अकर्मक और सकर्मक ” options=”प्रेरणार्थक और सकर्मक |सकर्मक और अकर्मक |अकर्मक और सकर्मक |पूर्णकालिक और अकर्मक” notes=”अकर्मक और सकर्मक “]
[rapid_quiz question=”‘मैं नहा-धोकर नाश्ता करूंगा’ वाक्य में क्रिया है -” answer=”पूर्वकालिक” options=”नामधातु |प्रेरणार्थक |पूर्वकालिक|सार्वकालिक” notes=”पूर्वकालिक”]
[rapid_quiz question=”‘वह खाना खाकर सो गया’ वाक्य में रेखांकित क्रिया है -” answer=”पूर्वकालिक ” options=”सकर्मक|अकर्मक |द्विकर्मक |पूर्वकालिक ” notes=”पूर्वकालिक “]
[rapid_quiz question=”संज्ञा शब्द ‘नमक’ से बना विशेषण है -” answer=”नमकीन ” options=”नामक |नामिक |नमकीन |नमकिय” notes=”नमकीन “]
[rapid_quiz question=”संज्ञा से निर्मित विशेषण नहीं है – ” answer=”भागना” options=”भागना|नागरिक |नैतिक |शारीरिक” notes=”भागना”]
[rapid_quiz question=”इनमें कौनसा शब्द विशेषण नहीं है -” answer=”भीतर ” options=”विगत|विश्वस्त |गुरूतर |भीतर ” notes=”भीतर “]
[rapid_quiz question=”निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची नहीं है -” answer=”इला” options=”इला|रमा |कमला|इन्दिरा ” notes=”इला”]
[rapid_quiz question=”पार्थ, गुडाकेश, सव्यसाची, धनंजय सभी शब्द निम्नलिखित में से किसके लिए प्रयुक्त हुए हैं -” answer=”अर्जुन” options=”सहदेव|अर्जुन|भीम |युधिष्ठिर ” notes=”अर्जुन”]
[rapid_quiz question=”‘बादल’ का पर्यायवाची शब्द कौन सा है -” answer=”पयोद” options=”पयोधि |नीरज |पयोद|अब्ज” notes=”पयोद”]
[rapid_quiz question=”कौन सा समास-विग्रह सही है -” answer=”चिड़ीमार = चिड़ियों को मारने वाला” options=”रणनिमंत्रण = रण का निमंत्रण|गंगास्नान = गंगा का स्नान |चिड़ीमार = चिड़ियों को मारने वाला|घुड़दौड़ = घोड़ों के लिए दौड़ ” notes=”चिड़ीमार = चिड़ियों को मारने वाला”]
[rapid_quiz question=”कौन सा समास-विग्रह गलत है -” answer=”बलिपशु = पशु की बलि” options=”सभामंडप = सभा के लिए मंडप |बलिपशु = पशु की बलि|कालीमिर्च = काली है जो मिर्च |मनमाना = मन से माना हुआ ” notes=”बलिपशु = पशु की बलि”]
[rapid_quiz question=”इनमें से कौन सा सामासिक पद सही नहीं है -” answer=”जितना संभव हो = यथासाध्य ” options=”शीत और उष्ण = शीतोष्ण|जितना संभव हो = यथासाध्य |युद्ध में स्थिर है जो = युधिष्ठिर |जीवन पर्यन्त = आजीवन ” notes=”जितना संभव हो = यथासाध्य “]
[rapid_quiz question=”निम्नलिखित में से किस विकल्प में ‘पालतू’ शब्द का विलोम है -” answer=”जंगली” options=”जंगली|थलचर |अछूत |घरेलू ” notes=”जंगली”]
[rapid_quiz question=”निम्नलिखित में से किस विकल्प में ‘अधम’ शब्द का विलोम है -” answer=”उत्तम ” options=”सधम |उत्तम |अगम|उधम ” notes=”उत्तम “]
[rapid_quiz question=”निम्नलिखित में से किस विकल्प में ‘नामवर’ शब्द का विलोम है -” answer=”बदनाम ” options=”अनिपुण |बदनाम |नामी |दबंग” notes=”बदनाम “]
[rapid_quiz question=”इनमें कौन सा संधि-शब्द गलत है ?” answer=”अभि+ इष्ट – अभिष्ट ” options=”स्व+ इच्छा – स्वेच्छा|अभि+ इष्ट – अभिष्ट |सत्+ शास्त्र – सच्छास्त्र |सु+ सुप्ति – सुषुप्ति ” notes=”अभि+ इष्ट – अभिष्ट “]
[rapid_quiz question=”इनमें कौन सा संधि-विच्छेद सही नहीं है ?” answer=”राकेश – राक+ ईश ” options=”धनेश – धन+ ईश |राकेश – राक+ ईश |उरगारि – उरग+ अरि |अतएव – अतः+ एव” notes=”राकेश – राक+ ईश “]
[rapid_quiz question=”इनमें कौन सा संधि-शब्द गलत है ?” answer=”वर्षा+ ऋतु – वर्षार्तु” options=”वाक्+ ईश – वागीश |मातृ+ आज्ञा – मात्राज्ञा |वर्षा+ ऋतु – वर्षार्तु|देव+ अर्पण – देव्यर्पण ” notes=”वर्षा+ ऋतु – वर्षार्तु”]
[rapid_quiz question=”किस वाक्य में लोकोक्ति का सार्थक प्रयोग नहीं हुआ है -” answer=”जब तुम गांव से शहर में पढ़ने आए थे तब तो बड़े सरल थे परन्तु अन्य शैतान विद्यार्थियों के साथ रहकर तुम भी वैसे ही हो गये। सच है – चंदन की चुटकी भली, गाड़ी भरा न काठ।” options=”आप चलकर शहर में रहिए और वहां अध्यापन कार्य कीजिए। यहां तो आपकी विद्या की कोई कद्र नहीं क्योंकि जंगल में मोर नाचा किसने देखा।|जब तुम गांव से शहर में पढ़ने आए थे तब तो बड़े सरल थे परन्तु अन्य शैतान विद्यार्थियों के साथ रहकर तुम भी वैसे ही हो गये। सच है – चंदन की चुटकी भली, गाड़ी भरा न काठ।|मोहन प्रातःकाल मजदूरों को बुलाने गया और उनसे पूछा तुम लोग दरवाजा खुला रखकर अभी तक सो रहे थे। धनकू ने उत्तर दिया – क्या करें ? गाय न बाछी नींद आवे आछी।|फसल पककर तैयार है, मुझे बैल की बहुत जरूरत थी, इसीलिए इसे रू 2000 में खरीदा है, क्योंकि आंखों पर पलकों का बोझ नहीं होता।” notes=”जब तुम गांव से शहर में पढ़ने आए थे तब तो बड़े सरल थे परन्तु अन्य शैतान विद्यार्थियों के साथ रहकर तुम भी वैसे ही हो गये। सच है – चंदन की चुटकी भली, गाड़ी भरा न काठ।”]
[rapid_quiz question=”राम पैसे तो अच्छे दे रहा है पर देगा तीन महीने बाद जबकि श्याम कम पैसों में खरीदेगा पर हिसाब तुरन्त करेगा; मैं तो श्याम को ही बेचूंगा। मेरी तो नीति है कि …….।” answer=”नौ नगद न तेरह उधार।” options=”नौ दिन चले अढ़ाई कोस।|नौ मन तेल खाये फिर तिलेर का तिलेर।|नन्हें होकर रहिए जैसे नन्हीं दूब।|नौ नगद न तेरह उधार।” notes=”नौ नगद न तेरह उधार।”]
[rapid_quiz question=”किस विकल्प में लोकोक्ति का वाक्य में सार्थक प्रयोग किया गया है -” answer=”मैं उनका नमक खाता हूं, तब उनकी-सी न कहंू तो करूं क्या ? मनुष्य को चाहिए कि जहां का पीवे पानी, वहीं की बोले बानी।” options=”घर का जोगी तो जोगड़ा ही होता है, आन गांव का सिद्ध होता है।|जहं जहं चरन पड़ै सन्तन के तहं तहं बंटाधार होता ही है।|मैं उनका नमक खाता हूं, तब उनकी-सी न कहंू तो करूं क्या ? मनुष्य को चाहिए कि जहां का पीवे पानी, वहीं की बोले बानी।|जाति-पांति पूछै नहिं कोई हरि को भजे सो हरि का होई होता ही है।” notes=”मैं उनका नमक खाता हूं, तब उनकी-सी न कहंू तो करूं क्या ? मनुष्य को चाहिए कि जहां का पीवे पानी, वहीं की बोले बानी।”]
[rapid_quiz question=”इनमें से किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं -” answer=”चरमोत्कर्ष, चवालीस ” options=”फाल्गुन, पुज्य|चरमोत्कर्ष, चवालीस |अभ्यस्थ, आगामी |प्रतिनिधिक, पैतृक ” notes=”चरमोत्कर्ष, चवालीस “]
[rapid_quiz question=”इनमें से किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं -” answer=”सिन्दूर, उपर्युक्त ” options=”साधूवाद, संगृहीत|ललायित, प्रांगण |द्रवीभूत, अन्तध्र्यान |सिन्दूर, उपर्युक्त ” notes=”सिन्दूर, उपर्युक्त “]
[rapid_quiz question=”इनमें से किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं -” answer=”सौहार्द, स्थायित्व” options=”सौहार्द, स्थायित्व|निर्पेक्ष, असह्य |सकुशलपूर्वक, मनोयोग |दुरात्मागण, सत्तवगुणी ” notes=”सौहार्द, स्थायित्व”]
[rapid_quiz question=”‘आजानुबाहु’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता है -” answer=”जिसके हाथ घुटनों तक लम्बे हो ” options=”जिसके हाथ छोटे हो |जिसके हाथ घुटनों तक लम्बे हो |जिसके हाथों में यश हो|लम्बे हाथ वाले के लिए ” notes=”जिसके हाथ घुटनों तक लम्बे हो “]
[rapid_quiz question=”‘वह भूमि जिसमें लवणता के कारण कुछ भी नहीं उगता,’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द होगा -” answer=”ऊसर” options=”परती |कछार |बीहड़ |ऊसर” notes=”ऊसर”]
[rapid_quiz question=”किस विकल्प में दिए गए ‘वाक्यांश के लिए’ गलत शब्द प्रयुक्त हुआ है -” answer=”अतिथियों की सेवा करने वाला – अभ्यागत” options=”माता-पिता का संतति के प्रति प्रेम – वात्सल्य |अनायास प्रसन्न होने वाला – आशुतोष|अतिथियों की सेवा करने वाला – अभ्यागत|समय पर जिसकी बुद्धि ठीक कार्य करे -प्रत्युत्पन्नमति” notes=”अतिथियों की सेवा करने वाला – अभ्यागत”]
[rapid_quiz question=”सौ सयाने एक मत का अर्थ है -” answer=”बुद्धिमान के विचार एक-से होते हैं ” options=”कुछ भी निश्वय न कर पाना |ज्यादा चालाक बनना |बुद्धिमान के विचार एक-से होते हैं |अच्छे विचारों में भिन्नता होना” notes=”बुद्धिमान के विचार एक-से होते हैं “]
[rapid_quiz question=”तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबता का अर्थ है -” answer=”झूठा दिखावा करना ” options=”बुरी आदत का शिकार|एक साथ दो लाभ होना |झूठा दिखावा करना |बहुत गरीब होना ” notes=”झूठा दिखावा करना “]
[rapid_quiz question=”गुरु गुड़ चेला चीनी का अर्थ है -” answer=”चेले का गुरु से आगे बढ़ना ” options=”गुरु के कथानुसार कार्य करना|चेले द्वारा महान कार्य करना|गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना |गुरु हमेशा सर्वोपरि होता है ” notes=”गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना “]
[rapid_quiz question=”‘अगर वह आता हुआ, तो क्या होगा?‘ वाक्य में कौन सा काल है ?” answer=”संभाव्य वर्तमान काल ” options=”सामान्य वर्तमान काल |संदिग्ध वर्तमान काल |संभाव्य वर्तमान काल |उपर्युक्त कोई नहीं” notes=”संभाव्य वर्तमान काल “]
[rapid_quiz question=”हिन्दी व्याकरण के किन स्वरों में कंठ तालव्य स्वर है ?” answer=”ए” options=”अ|इ|उ|ए” notes=”ए”]
[rapid_quiz question=”निम्न वाक्यों में से सामान्य भविष्यत् काल सूचक वाक्य का चयन कीजिये-” answer=”उस ऋषि का हृदय बड़ा कठोर होगा ” options=”उस ऋषि का हृदय बड़ा कठोर होगा |हम यह किसको दें? |ईश्वर आपकी बढ़ती करें |अब मैं क्या करूँ ?” notes=”उस ऋषि का हृदय बड़ा कठोर होगा “]
[rapid_quiz question=”जब किसी व्यंजन का संयोग उसी व्यंजन के साथ होता है, तो उसे क्या कहते हैं ?” answer=”संयोग द्वित्व ” options=”संयुक्त व्यंजन |ईषत् |संयोग द्वित्व |स्पृष्ट ” notes=”संयोग द्वित्व “]
यहां हिंदी व्याकरण मॉडल पेपर (Hindi Vyakrn Modal paper) का अभ्यास करें। इस हिंदी व्याकरण मॉक टेस्ट में हिंदी भाषा और साहित्य के 40 यादृच्छिक प्रश्न हैं। हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी की यह ऑनलाइन परीक्षा संज्ञा,सर्वनाम,विलोम,पर्यायवाची शब्द,हिन्दी वर्ण विचार,विशेषण,समास ,संधि विच्छेद ,काल ,वाक्य शुद्धि, शुद्ध वर्तनी आदि प्रश्नों पर आधारित है। प्रतियोगिता आधारित व्याकरण प्रश्नोत्तरी हिंदी में सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए सहायक है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है।अगर आपको किसी भी प्रश्न में कोई गलती लगती है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये।